राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अखिलेश यादव और महबूबा मुफ्ती ने देशवासियों को दी ईद की बधाई
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा है कि ईद बुधवार को मनाई जाएगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने देशवासियों को ईद की बधाई दी.
नई दिल्ली. देशभर आज ईद के चांद का दीदार हो गया. ऐसे में 5 जून यानी बुधवार को ईद मनाई जाएगी. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा है कि ईद बुधवार को मनाई जाएगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने देशवासियों को ईद की बधाई दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'रमजान के पवित्र महीने के समापन को चिह्नित करते हुए यह त्योहार दान, बंधुत्व और करुणा में हमारे विश्वास को मजबूत करता है. इस दिन हम अपने आपको इन शाश्वत मूल्यों के लिए फिर से समर्पित करें जो हमारी सभ्यता की विशेषता हैं.'
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बधाई देते हुए ट्वीट किया-
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि-
नेशनल कॉफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ईद की बधाई दी है. उमर में ट्वीट करके कहा, 'ईद का चांद देखा. कल ईद है...मुबारक हो आप सभी को.'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ईद पर नागरिकों, विशेषकर मुस्लिम धर्मावलम्बियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'इबादत के पवित्र माह के बाद सब मिलकर खुदा से मानवता के लिए सुख-शांति, समृद्धि और इबादत करने वालों को बरक्कत देने की दुआ मांगे.'