बीएसपी की अहम बैठक: मायावती ने भाई आनंद को बनाया उपाध्यक्ष, भतीजे आकाश को सौंपी नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी

मायावती ने पार्टी और संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव किए. मायावती के भाई आनंद कुमार को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है.

बीएसपी प्रमुख मायावती (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई. मायावती ने इस बैठक में पार्टी और संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव किए. मायावती के भाई आनंद कुमार (Anand Kumar) को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर दो समन्वयक बनाए गए हैं. मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम अब राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी संभालेंगे.

दानिश अली (Danish Ali) को लोकसभा में बीएसपी का नेता बनाया गया है. जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव लोकसभा में बीएसपी के उपनेता होंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र राज्यसभा में बीएसपी के नेता होंगे.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के ‘एक देश एक चुनाव’ का मायावती ने किया विरोध

सूत्रों के अुनसार बैठक में उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. हालांकि बीएसपी ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी पहले ही फाइनल कर चुकी हैं. फिर भी फीडबैक के आधार पर कुछ सीटों में बदलाव कर अंतिम लिस्ट तैयार की जाएगी. प्रत्याशियों की लिस्ट का आधिकारिक ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा.

बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में एसपी से गठबंधन के बावजूद बीएसपी मात्र 10 सीटें ही जीत सकी. बीएसपी ने जहां 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था तो वहीं समाजवादी पार्टी ने 37 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. लोकसभा चुनाव में बुरी स्थिति के बाद मायावती उपचुनावों को लेकर एक्शन मोड़ में आ गई है.

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

गंगोह (सहारनपुर), टूंडला, गोविंदनगर (कानपुर), लखनऊ कैंट, प्रतापगढ़, मानिकपुर चित्रकूट, रामपुर, जैदपुर(सुरक्षित) (बाराबंकी), बलहा(सुरक्षित), बहराइच, इगलास (अलीगढ़), जलालपुर (अंबेडकरनगर)

Share Now

\