मायावती का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- लोकसभा चुनाव में डूब रही मोदी सरकार की नैया

हुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में लगता है कि आरएसएस ने मोदी का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की नैया डूबने वाली है.

मायावती व पीएम मोदी (Photo Credits PTI)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में लगता है कि आरएसएस ने मोदी का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की नैया डूबने वाली है. इस दौरान मायावती कहा कि चुनाव आयोग को अपील कि, मंदिर और रोड शो के खर्च को भी उम्मीदवार के खर्च में जोड़ा जाना चाहिए.  इससे पहले उन्होंने सोमवार को कहा था कि मोदी अगर राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पत्नी को छोड़ सकते हैं तो फिर देश की मां व बहनों को वह कैसे न्याय दे सकते हैं. वह इनको कैसे सम्मान देंगे.

बता दें कि मायावती ने सोमवार को मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है, बीजेपी में खासकर विवाहित महिलाएं अपने पतियों को मोदी के करीब जाता देखा घबरा जाती हैं. वह सब यह सोचती हैं कि कहीं यह मोदी अपनी औरत की तरह ही हमको भी हमारे पतियों से अलग न करवा दे. उन्होंने कहा कि मोदी का दलित प्रेम नकली है.

वहीं मायावती के इस विवादित बयान के बाद बीजेपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन के विफल होने के कारण असुरक्षा के भाव से घिरी बसपा प्रमुख का बयान बेहद निराशाजनक है और उन्हें इसके लिये माफी मांगनी चाहिए.

मायावती पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा था कि चुनाव अंतिम दौर में है, अब स्पष्ट हो चुका है कि मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में विपक्ष की हताशा, निराशा का परिणाम है कि वह गलत भाषा का उपयोग कर रहे हैं, व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं.

Share Now

\