मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- चीन-पाक की बात कर जवाबदेही से बचना चाह रहे हैं प्रधानमंत्री
मायावती (Photo Credits: PTI)

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा और कहा कि मोदी पांच साल का लेखा-जोखा देने के बजाय चीन-पाकिस्तान की बात करके जवाबदेही से बचना चाह रहे हैं. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया.

कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कथनी व करनी आम जनता की सोच, समझ व मांग से कतई भिन्न होने का ही परिणाम है कि मोदी पांच वर्षों का लेखा-जोखा देने का वादा निभाने के बजाए केवल बंदूक-तोप, गोली-गोला, चीन-पाकिस्तान आदि करके अपनी जवाबदेही से भागने का प्रयास कर रहे हैं. अत: 'नो मोर मोदी सरकार' का शोर है."

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने भरा दम, कहा- लोग ‘नो मोर मोदी सरकार’ कह रहे

उन्होंने कहा कि राजनीतिक, जातिवादी, सांप्रदायिक द्वेष व कट्टरता आदि वर्तमान भाजपा सरकार में काफी ज्यादा बढ़ी है, जिससे आम जनता का जीवन काफी त्रस्त है जो अति दुखद व निन्दनीय है. ऐसे में देश के नामी लोगों द्वारा जनता से द्वेषपूर्ण भाषणों के तत्वों को चुनाव में हराने की अपील बहुत सार्थक व महžवपूर्ण है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी रैलियों में विपक्ष द्वारा एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने को लेकर लगातार हमलावर रहे हैं.