जन्मदिन पर मायावती ने कार्यकर्ताओं से मांगा जीत का तोहफा, कहा- पुराने मतभेद भूलकर SP-BSP के सभी प्रत्याशियों को जिताएं
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Photo credits ANI)

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (SP) और बीएसपी कार्यकर्ताओं से पुराने मतभेद भुलाकर 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में इन पार्टियों के गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. मायावती ने अपने 63 वें जन्मदिवस पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह एसपी और बीएसपी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती हैं कि वे पुराने आपसी मतभेद भुला दें और अगले लोकसभा चुनाव में एसपी और बीएसपी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें. यही उनके लिए जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा होगा.

मायावती ने कहा कि हमने हमेशा गरीबों और दलितों के लिए काम किया है. सरकार को 100 फीसदी कृषि कर्ज माफी देनी चाहिए नहीं तो किसान आत्महत्याएं जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि एक मजबूत कृषि कर्ज माफी नीति बनाई जानी चाहिए. मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के नोटबंदी के फैसले से पिछड़ों, दलितों और मुसलमानों की स्थिति बहुत खराब हुई है. नोटबंदी का फैसला छोटे उद्योगों के लिए भी हानिकारक रहा है. बीजेपी सरकार सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए ही काम कर रही है. बीजेपी सिर्फ बड़े उद्योगपतियों का ही कर्ज माफ करने में रुचि दिखाती है. यह भी पढ़ें- अवैध खनन मामले में अखिलेश यादव की ‘भूमिका’ की जांच कर रहीं CBI अधिकारी का ट्रांसफर

बीएसपी सुप्रीमो मायावती का आज 63वां जन्मदिन है. आज वो 63 किलो का केक काटकर अपना जन्मदिन मनाएंगी. गौरतलब है कि एसपी और बीएसपी ने अपनी 23 साल पुरानी दुश्मनी भुलाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपीको हराने के लिए पिछले शनिवार को परस्पर गठबंधन का ऐलान किया था. दोनों ने प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.