हाथरस कांड: मायावती का योगी सरकार पर निशाना, कहा- पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में ध्यान लगाए सरकार

उत्तर प्रदेश के हाथरस के बुलगड़ी गांव में दलित युवती की मौत को लेकर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जनमत की मांग है कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान केंद्रित करे तो बेहतर होगा.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Photo Credit- ANI)

उत्तर प्रदेश के हाथरस के बुलगड़ी गांव में दलित युवती की मौत को लेकर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जनमत की मांग है कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान केंद्रित करे तो बेहतर होगा.

मायावती ने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि, हाथरस कांड की आड़ में विकास को प्रभावित करने हेतु जातीय व साम्प्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश का विपक्ष पर लगाया गया यूपी सरकार का आरोप सही या चुनावी चाल, यह समय बताएगा, किन्तु जनमत की मांग है कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान केन्द्रित करे तो बेहतर होगा. यह भी पढ़े: Mayawati Attacks Yogi Government: मायावती ने साधा योगी सरकार पर निशाना, अहंकारी व तानाशाही रवैया बदलने की दी सलाह

उन्होंने आगे लिखा कि, वैसे हाथरस कांड को लेकर पीड़िता परिवार के साथ जिस प्रकार का गलत व अमानवीय व्यवहार किया गया, उससे देश भर में काफी रोष व आक्रोश. सरकार अब भी गलती सुधारे व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हो, वरना जघन्य घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा.

Share Now

\