मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़ी स्मृति ईरानी
बताना चाहते है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) गोवा पहुंचकर भावुक हो गईं. मनोहर पर्रिकर की पार्थिव देह को श्रद्धांजलि देते समय उनकी आंखें नम थीं.
पणजी: गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का रविवार शाम को निधन हो गया. वह 63 साल के थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने ट्वीट कर के मनोहर पर्रिकर की निधन की जानकारी दी. बताना चाहते है कि पैंक्रियाटिक कैंसर से पिछले एक साल से जूझ रहे 63 वर्षीय पर्रिकर ने रविवार शाम को अंतिम सांस ली थी. केंद्र सरकार ने 18 मार्च को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. पणजी स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए उनकी देह रखी गई है. शाम 4 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी।
बताना चाहते है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) गोवा पहुंचकर भावुक हो गईं. मनोहर पर्रिकर की पार्थिव देह को श्रद्धांजलि देते समय उनकी आंखें नम थीं.
प्रधानमंत्री (Prime Minister) करीब ढाई बजे गोवा पहुंचे और मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी. मोदी ने पर्रिकर के परिजन से भी बात की.
पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और विपक्षी नेताओं ने भी उनकी सादगी की सराहना करते हुए सिद्धांतवादी नेता बताया. सभी ने कहा कि मनोहर पर्रिकर के निधन से हुए खालीपन को भर पाना मुश्किल है. गोवा (Goa) के मंत्रियों का भी कहना है कि अब कोई दूसरा मनोहर पर्रिकर नहीं हो सकता.