Manipur Assembly Election Results Live: मणिपुर में BJP को बहुमत, बीरेन सिंह ने कहा- हाईकमान तय करेगा CM फेस
मणिपुर में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो हो गई है. चुनाव आयोग के अनुसार, मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट्स गिने जा रहे है. वोटों की गिनती की शुरुआत के साथ ही रूझान सामने आने लगे हैं. रूझानों के साथ-साथ नतीजे भी साफ होते जाएंगे.
Manipur Election Result 2022 Live, 10 मार्च: भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. मणिपुर दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग हुई थी. दोनों चरणों में कुल 265 उम्मीदवार मैदान में थे. वर्तमान में मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है. ऐसे में इससे पहले राज्य में सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
बात करें अगर मणिपुर में 2017 विधानसभा चुनाव की तो इसमें कांग्रेस ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी के खाते में 21 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने निर्दलीयों और कांग्रेस के बागियों के दम पर सरकार बना ली थी. 2017 विधानसभा चुनाव नगा पीपल्स फ्रंट ने 4, नेशनल पीपल्स पार्टी ने 4, टीएमसी ने 1, निर्दलीय ने एक सीट हासिल की थी. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी एक भी सीट पर कब्जा नहीं कर पाई थी.
2022 में मणिपुर में भाजपा के भीतर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और उनकी सरकार के खिलाफ गंभीर सत्ता विरोधी लहर देखी गई थी. वहीं राज्य में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से मणिपुर के तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके 73 वर्षीय ओकराम इबोबी सिंह पार्टी की ताकत और कमजोरी दोनों हैं. मणिपुर में सबसे अहम चुनावी मुद्दा अफस्पा रहा.