कांग्रेस के बाद अब दिल्‍ली बीजेपी को लगा बड़ा झटका, पूर्व अध्‍यक्ष मांगे राम गर्ग का निधन

रविवार को दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष, विधायक और वरिष्ठ संघ सहयोगी मांगे राम गर्ग (Mange Ram Garg) का भी निधन हो गया. रविवार सुबह 7.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

मांगे राम गर्ग (Photo Credit- Facebook)

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) के निधन के बाद रविवार को दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष, विधायक और वरिष्ठ संघ सहयोगी मांगे राम गर्ग (Mange Ram Garg) का भी निधन हो गया. रविवार सुबह 7.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. मांगे राम गर्ग बीमार चल रहे थे. उत्तरी दिल्ली के एक्शन बालाजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार, उनका पार्थिक शरीर प्रदेश कार्यालय में 11.30 से 1 बजे तक रखा जाएगा. जहां पर लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार, मांगे राम गर्ग ने ऑर्गन डोनेशन किया था. इसलिए एम्स में उनके अंगों को दान किया जाएगा. मांगेराम पहली बार 2003 में विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बने थे.

मांगे राम गर्ग ने लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी. दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीति बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जिन बीजेपी नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी थी.उनमें मांगे राम गर्ग का नाम मुख्य था. उन्हें सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क करके उन तक नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां व पार्टी की नीतियों को पहुंचाने के लिए बनाई गई समिति में शामिल किया गया था.

Share Now

\