कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को गुजरात के सुरेंद्रनगर (Surendranagar) में जनसभा के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया. यह घटना उस समय घटी जब वह बलदाणा गांव में रैली कर रहे थे. हार्दिक पटेल शुक्रवार सुबह सुरेंद्र नगर में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांगने पंहुचे थे. तभी एक शख्स ने स्टेज पर आकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. बताया जा रहा है कि हार्दिक को थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम तरुण मिस्त्री है. वह गुजरात के कड़ी का रहने वाला है. घटना के बाद हार्दिक समर्थकों ने शख्स की पिटाई कर दी. समर्थक इतने गुस्से में थे कि उन्होंने उसके कपड़े तक फाड़ दिए.
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान थप्पड़ मारने वाले शख्स ने कहा कि जब पाटीदार आंदोलन हुआ था मेरी पत्नी गर्भवती थी, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. उस समय मैं अपने बच्चे के लिए दवा लेने गया था, तो सब कुछ बंद हो गया था. आंदोलनकारी सब दुकानों को बंद कर देते थे. मुझे तब तकलीफ हो रही थी, मैंने तब फैसला किया था, मैं इस आदमी को मारूंगा. मुझे किसी भी तरह उसे सबक सिखाना है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे थे हार्दिक पटेल, शख्स ने स्टेज पर आकर जड़ दिया थप्पड़, देखें वीडियो
Man who slapped Hardik Patel at a rally in Surendranagar, Gujarat: My wife was pregnant when Patidar agitation happened, she was undergoing treatment at a hospital, I had faced problems then, I had decided then, I'll hit this man. I have to teach him a lesson anyhow. (1/2) pic.twitter.com/kMNcN0SPjZ
— ANI (@ANI) April 19, 2019
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारे जाने के बाद सभा में मारपीट हो गई. कांग्रेस नेता के समर्थकों ने आरोपी की पिटाई भी की. हार्दिक यहां कांग्रेस प्रत्याशी सोमा पटेल के पक्ष में प्रचार करने आए थे. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने शख्स को बचाकर अस्पताल पंहुचाया है. बताया जा रहा है कि थप्पड़ मारने वाले शख्स की हालात काफी गंभीर है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हार्दिक पटेल ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.