Murshidabad Violence: 'योगी सबसे बड़े भोगी हैं'...CM ममता बनर्जी का तीखा हमला, BJP ने दिया करारा जवाब
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को "सबसे बड़ा भोगी" कहकर निशाना साधा. उन्होंने महाकुंभ भगदड़ और यूपी में एनकाउंटर पर सवाल उठाए, जबकि योगी ने बंगाल की हिंसा पर "डंडे से इलाज" की बात कही.
CM Mamata Banerjee On Yogi Adityanath: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है. मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने जहां ममता बनर्जी पर निशाना साधा, वहीं अब ममता ने भी पलटवार करते हुए उन्हें "सबसे बड़ा भोगी" कह डाला.
ममता बनर्जी ने कोलकाता में इमामों की सभा को संबोधित करते हुए कहा, "योगी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. वह सबसे बड़े भोगी हैं. महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों की मौत हुई. उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर में लोग मारे जा रहे हैं. वहां लोगों को रैली करने तक की अनुमति नहीं मिलती. बंगाल में बहुत स्वतंत्रता है."
योगी का हमला: "बंगाल जल रहा है, मुख्यमंत्री चुप हैं"
इससे एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "दंगाइयों का इलाज सिर्फ डंडा है. बंगाल जल रहा है और मुख्यमंत्री चुप हैं. वो दंगाइयों को ‘शांति दूत’ कह रही हैं." उन्होंने आगे कहा, "धर्मनिरपेक्षता के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दी जा रही है. सरकार चुप है. इस अराजकता पर नियंत्रण जरूरी है."
बीजेपी का पलटवार: "बंगाल ममता के कारण दंगों की आग में"
ममता बनर्जी के 'भोगी' वाले बयान पर यूपी बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "योगीजी ने दंगाइयों के खिलाफ बयान दिया. ममता बनर्जी को यह अच्छा नहीं लगा क्योंकि वह दंगाइयों को संरक्षण देती हैं. योगी आदित्यनाथ ने यूपी को दंगा मुक्त बनाया है. ममता के बयान निराधार हैं. उन्हें यूपी मॉडल से सीख लेनी चाहिए."
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी योगी आदित्यनाथ का समर्थन करते हुए कहा, "मैं उनका धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने बंगाल की अराजक स्थिति के खिलाफ आवाज़ उठाई. NHRC और NCW का भी धन्यवाद करता हूँ जो बंगाल आए हैं. योगीजी को यहां आकर जनता को संबोधित करना चाहिए."