लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. बीजेपी अपने दम पर 300 का आंकड़ा पार कर रही है. कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी के सामने पस्त दिख रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) भी कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से हाथ धो बैठे हैं. यहां बीजेपी के डॉ. उमंग जाधव ने 1 लाख से अधिक वोटों से खड़गे को मात दी.
हार के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा- हम गुलबर्गा में परिणाम स्वीकार करते हैं, लोगों ने हमें जो फैसला दिया, हम उसे स्वीकार कर रहे हैं. हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं. हम चर्चा करेंगे कि अपनी गलतियों को कैसे सुधारा जाए और पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Results 2019: कर्नाटक की सभी सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम और विजयी उम्मीदवारों के नाम
Mallikarjun Kharge, Congress: We accept the result in Gulbarga, the verdict that people gave us, we are accepting it. We believe in democracy. We will discuss how to correct our mistakes and how to strengthen the party. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/bOB6531ZYT
— ANI (@ANI) May 23, 2019
बता दें कि गुलबर्गा लोकसभा सीट से मुख्य उम्मीदवार डॉ. उमंग जी जाधव (बीजेपी), मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), केबी वासु (बसपा), डी के कोनकाटे केरूरू (राष्ट्रीय समाज पक्ष), राजकुमार (भारतीय बहुजन क्रांति दल) थे.