महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक अब्दुल सत्तार शिवसेना में शामिल
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व विधायक अब्दुल सत्तार सोमवार को शिवसेना में शामिल हो गए. औरंगाबाद जिले की सिलोद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके सत्तार यहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास पर उनकी मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) सोमवार को शिवसेना (Shivsena) में शामिल हो गए. औरंगाबाद (Aurangabad ) जिले की सिलोद विधानसभा सीट (Sillod Assembly seat) का प्रतिनिधित्व कर चुके सत्तार यहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आवास पर उनकी मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. उन्होंने इसी साल हुए आम चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक के रुप में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख रावसाहेब दानवे की मदद की थी, जो जालना लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे. सिलोद विधानसभा क्षेत्र जालना संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. सत्तार पिछली कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार में पशुपालन मंत्री थे. सत्तार को शिवसेना में शामिल करने के बाद ठाकरे ने संकेत दिया कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट दिया जा सकता है.
उद्धव ने यहां पत्रकारों से कहा, "मैं शिवसेना को सिलोद विधानसभा क्षेत्र से जीतते देखना चाहूंगा। यह हमारे लिये महत्वपूर्ण सीट है. हालिया कुछ हफ्तों में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कई नेता या तो भाजपा या फिर शिवसेना का दामन थाम चुके हैं. महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं.