Maharashtra: पंढरपुर में BJP नेता को स्याही से नहलाने और मारपीट का आरोप, शिवसेना के 17 कार्यकर्ता गिरफ्तार

हाराष्ट्र के पंढरपुर में बीजेपी नेता शिरीष काटेकर को स्याही से नहलाने और मारपीट के आरोप में पुलिस ने शिवसेना के 17 कार्यकताओं को गिरफ्तार किया है.

शिवसेना के कार्यकर्ता गिरफ्तार (Photo Credits Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र के पंढरपुर (Pandharpur) में बीजेपी नेता शिरीष काटेकर को स्याही से नहलाने और मारपीट के आरोप में पुलिस ने शिवसेना के 17 कार्यकताओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ये सभी कार्यकार्त बीजेपी के एक विरोध प्रदर्शन रैली के दौरान काटेकर द्वारा सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी  करने से नाराज थे. इन्होने बीजेपी नेता को सबक सीखने के लिए पिछले हफ्ते पंढरपुर में बीच सड़क पर स्याही से नहलाने के बाद साड़ी पहना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.

घटना के बाद बीजेपी की तरफ से मांग की गई थी कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रर्वाई कब होगी. इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीजेपी विधायक राम कदम ने मारपीट का वीडियो शेयर करने के बाद मांग की थी कि शिवसेना के गुंडे अहंकार से भरकर अराजकता फैला रहे हैं.  महाराष्ट्र में न साधु सुरक्षित हैं और ना ही कोई फौज का जवान.  सरकार इन गुंडों पर कब कार्रवाई करेगी? यह भी पढ़े: Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे की आलोचना करने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने BJP नेता को स्याही से नहलाया 

शिवसेना के 17 कार्यकता गिरफ्तार:

दरअसल पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोलापुर जिले के पंढरपुर में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बिजली बिल माफ करने को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है. इस आंदोलन में बीजेपी के पूर्व शहर अध्यक्ष शिरीष काटेकर भी शामिल हुए. शिवसेना के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अपने भाषण के दौरान काटेकर ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. जो शिवसेना को उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना बर्दास्त नहीं हुई और उन्होंने बीजेपी नेता को सबक सीखने के लिए उनके साथ यह करकत की.

Share Now

\