महाराष्ट्र: BJP के लिए बहुमत जुटाने की कोशिशों में जुटे सांसद नारायण राणे, शिवसेना-कांग्रेस के साथ रह चुका है पुराना नाता

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे उन प्रमुख लोगों में शुमार हैं, जिन्हें बीजेपी ने किसी भी कीमत पर देवेंद्र फडणवीस सरकार के लिए बहुमत का बंदोबस्त करने के मोर्चे पर लगाया है. बीजेपी कोटे से राज्यसभा सांसद राणे को इस मोर्चे पर लगाने की वजह यह है कि वह शिवसेना और कांग्रेस में लंबे समय तक रह चुके हैं.

महाराष्ट्र: BJP के लिए बहुमत जुटाने की कोशिशों में जुटे सांसद नारायण राणे, शिवसेना-कांग्रेस के साथ रह चुका है पुराना नाता
नारायण राणे (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) उन प्रमुख लोगों में शुमार हैं, जिन्हें बीजेपी ने किसी भी कीमत पर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार के लिए बहुमत का बंदोबस्त करने के मोर्चे पर लगाया है. बीजेपी कोटे से राज्यसभा सांसद राणे को इस मोर्चे पर लगाने की वजह यह है कि वह शिवसेना (Shiv Sena) और कांग्रेस (Congress) में लंबे समय तक रह चुके हैं. दोनों दलों में आज भी वरिष्ठ नेताओं से लेकर विधायकों तक से राणे के निजी रिश्ते हैं. कांग्रेस के नेताओं से भी उनके अच्छे संबंध माने जाते हैं. वह सार्वजनिक रूप से कहते रहे हैं, "मेरे दोस्त हर जगह हैं. शिवसेना में उद्धव और कांग्रेस में अशोक चव्हाण को छोड़कर सब मेरे दोस्त हैं." यह चर्चित बयान उन्होंने वर्ष 2017 में कांग्रेस छोड़ते वक्त दिया था.

वह अजित पवार के सहयोग से फडणवीस के नेतृत्व में बनी सरकार के लिए बहुमत का 'जुगाड़' कर बीजेपी से राज्यसभा सीट मिलने का कर्ज उतारना चाहते हैं. वर्ष 2018 में गठबंधन सहयोगी शिवसेना के भारी विरोध के बावजूद भाजपा ने उन्हें अपने कोटे से राज्यसभा भेजा था.

वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष का विलय कर देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें भाजपा में शामिल किया था. 12 नवंबर को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद नारायण राणे ने कहा था, "बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा. सरकार बनाने के लिए जो करना होगा, वो करेंगे. साम, दाम, दंड, भेद तो शिवसेना ने ही मुझे सिखाया है."

नारायण राणे पूर्व में कह चुके हैं कि बीजेपी के पास 105 विधायक हैं और पार्टी को सिर्फ 40-45 विधायकों के समर्थन की व्यवस्था करनी है. नारायण राणे किशोरावस्था में ही शिवसेना से जुड़ गए थे.  बालासाहेब ठाकरे ने सन् 1999 में उन्हें महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया था. उस समय बालासाहेब ने मनोहर जोशी के स्थान पर उनकी ताजपोशी की थी. मगर, नारायण राणे की बालासाहेब के बेटे उद्धव ठाकरे से कभी पटरी नहीं खाई. नारायण राणे उद्धव की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते रहे और आखिरकार शिवसेना ने तीन जुलाई, 2005 को उन्हें पार्टी से निकाल दिया. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने देवेंद्र फडणवीस की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग

राणे इसके बाद कांग्रेस में शामिल होकर पृथ्वीराज चव्हाण सरकार में राजस्व मंत्री बने. वर्ष 2008 में कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बोलने पर उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया. बाद में माफी मांगने पर पार्टी में उनकी वापसी हुई.

सितंबर, 2017 में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नारायण राणे ने कांग्रेस छोड़कर 'महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष' नाम से अपनी पार्टी बनाई. नजदीकियों के कारण बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेजा, शिवसेना के कारण राणे की पार्टी का भाजपा में विलय कुछ समय तक लटका रहा, मगर देवेंद्र फडणवीस की कोशिशों से आखिरकार विधानसभा चुनाव के दौरान 15 अक्टूबर को राणे भाजपा में शामिल होने में सफल रहे. अब उन्हें फडणवीस की दूसरी पारी के लिए बहुमत जुटाकर अपना 'कर्ज' उतारना है.


संबंधित खबरें

Ladki Bahin Yojana: राज्य की लाडकी बहनों को राज्य सरकार का झटका! 80 हजार आवेदन किए रद्द, महिलाओं में नाराजगी

Nitesh Rane on Raj Thackeray: 'स्कूल की जगह मदरसों को बंद कराएं', राज ठाकरे को नितेश राणे ने फिर चुनौती दी

Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को रौंदा, पिता और दो बच्चों की मौत

Pawan Khera on Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट पर बोले पवन खेड़ा, "हर बार चुनाव से पहले होती है ऐसी कार्रवाई"

\