मुंबई: एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से बगावत के बाद शिंदे सरकार में शामिल हुए अजित पवार (Ajit Pawar) अब महाराष्ट्र के सीएम बनना चाहते हैं. राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, 'मैं लोगों के कल्याण के लिए अपनी कुछ योजनाओं को लागू करने के लिए महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं.' अजित पवार का यह बयान महाराष्ट्र में नया राजनीतिक भूचाल ला सकता है. शरद पवार ने अजित पवार को दी चेतावनी, कहा- बिना अनुमति के मेरी तस्वीरों का उपयोग न करें.
एनसीपी नेता अजित पवार 2 जुलाई को चाचा शरद पवार से बगावत कर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए थे. उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ एनसीपी के 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.
अजित पवार का बड़ा बयान
I want to become Maharashtra chief minister to implement certain plans I have for people''s welfare: Dy CM Ajit Pawar
— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2023
इस बीच शरद पवार और अजित पवार दोनों गुट अपने आप को असली NCP बता रहे हैं. NCP किसकी... यह तय हो, इससे पहले दोनों गुटों ने आज अलग अलग बैठक बुलाई. अजित पवार द्वारा बुधवार को मुंबई में बुलाई गई NCP की बैठक में पार्टी के 53 में से कम से कम 35 विधायक शामिल हुए. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने दावा किया कि यह संख्या और बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि राकांपा के आठ विधान पार्षद में से भी पांच नेता उपनगर बांद्रा में हो रही बैठक में भाग ले रहे हैं. अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल और हसन मुशरिफ सहित नौ विधायकों की बगावत के चलते रविवार को पार्टी के टूटने के बाद यह दोनों गुटों के सभी पदाधिकारियों की पहली बैठक है.