Maharashtra MLC Elections 2020: शिवसेना बनाएगी बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को MLC, गवर्नर के पास भेजा नाम

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) का नाम विधान परिषद का सदस्य बनाने के लिए गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) के पास भेजा है. बता दें कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी की सरकार (Maha Vikas Aghadi) एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का नाम भेजने वाली है. इसकी खूब चर्चा सियासी गलियारे में थी. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की सरकार ने 12 लोगों के नाम की सूची राज्यपाल के पास भेजी हैं. इन सभी को गवर्नर कोटे से विधान परिषद (Council Seat) भेजा जाएगा. सभी महा विकास अघाड़ी की सरकार की सहयोगी दलों ने अपनी पार्टी से 4 नाम दिए हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (फोटो क्रेडिट- PTI)

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) का नाम विधान परिषद का सदस्य बनाने के लिए गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) के पास भेजा है. बता दें कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी की सरकार (Maha Vikas Aghadi) एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का नाम भेजने वाली है. इसकी खूब चर्चा सियासी गलियारे में थी. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की सरकार ने 12 लोगों के नाम की सूची राज्यपाल के पास भेजी हैं. इन सभी को गवर्नर कोटे से विधान परिषद (Council Seat) भेजा जाएगा. सभी महा विकास अघाड़ी की सरकार की सहयोगी दलों ने अपनी पार्टी से 4 नाम दिए हैं.

बता दें कि इससे पहले राज्यपाल ने कोरोना काल का हवाला देते हुए इन नियुक्तियों को रोक रखा था. रिपोर्ट की माने तो 12 एमएलसी (MLC) की नियुक्ति को लेकर जल्दी ही ऐलान किया जा सकता है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में उर्मिला मातोंडकर उत्तर मुम्बई से कांग्रेस के टिकट पर MP का चुनाव लड़ चुकी हैं. लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. लेकिन अब शिवसेना उन्हें विधान परिषद भेजने का मन बना चुकी है. शिवसेना और कंगना रानौत के बीच जारी जंग में उर्मिला ने भी तंज कसा था. उर्मिला ने कंगना रानौत पर जमकर निशाना साधा था. यह भी पढ़ें:- Maharashtra MLC Elections 2020: अभिनेत्री उर्मिला बन सकती है महाराष्ट्र विधान परिषद की विधायक? राज्यपाल नियुक्त 12 सीटों के लिए ये नाम चर्चा में.

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र की विधान परिषद की 12 सीटें इस साल जून में खाली हुई हैं. संविधान के अनुच्छेद 171 के तहत राज्यपाल साहित्य, कला, विज्ञान, सहकारी आंदोलन और समाजसेवा के जुड़ी 12 हस्तियों को राज्य की विधान परिषद के लिये मनोनीत कर सकते हैं. जिसमें शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस राज्यपाल से चार-चार नामों की सिफारिश कर सकते हैं.

Share Now

\