महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: राज ठाकरे भी नहीं बचा पाए कांग्रेस-एनसीपी की डूबती नैया
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती जारी है. अब तक के रुझानों के मुताबिक, महाराष्ट्र में भाजपा 43 सीटों, कांग्रेस 4 व अन्य को एक सीट मिली है.
मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख (MNS) राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के लिए नए स्टार प्रचारक के रूप में मोदी सरकार और उनकी नीतियों की आलोचना की थी. साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 में एमएनएस (MNS) ने अपना कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों की मतगणना के लिए राज्य में 38 जगहों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन महाराष्ट्र में लगातार आ रहे रुझानों के अनुसार कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) को तगड़ा झटका लगा है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एमएनएस (MNS Chief) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पूरी तरह से महाराष्ट्र में फेल हो गए है. उनके द्वारा किये गए चुनाव प्रचार और रैलियों का असर नहीं हुआ है.
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती जारी है. अब तक के रुझानों के मुताबिक, महाराष्ट्र में भाजपा 43 सीटों, कांग्रेस 4 व अन्य को एक सीट मिली है. उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक सीटों वाले महाराष्ट्र में 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम न सिर्फ देश की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे, बल्कि छह माह बाद ही होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनावों की भूमिका भी तैयार करेंगे. यह भी पढ़े-रावेर लोकसभा सीट: लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें महाराष्ट्र की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
ज्ञात हो कि चुनाव परिणाम आने के दो दिन पहले, यानी मंगलवार को ही सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सभी किसानों की कर्जमाफी करने के संकेत दे दिए हैं.
वही दूसरी तरफ ज्यादातर एक्जिट पोल (Exit Poll) ने महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 34 से 44 के बीच सीटें मिलती दिखाई हैं, जबकि 48 सीटों वाले इस सूबे में 2014 में इस गठबंधन को 42 सीटें मिली थीं.