महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, फिर से नहीं लगेगा लॉकडाउन, सरकारी नियमों का करें पालन

मुंबई:- देश में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आलम यह है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 297535 हो गई है. सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं. वहीं कुछ दिनों से अफवाहें फैली थी कि बढ़ते कोरोना वायरस के कारण राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा. लेकिन इन सभी खबरों का महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है. राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने जनता से अपील किया है बेवजह घर से बाहर न निकलें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं. सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और स्वस्थ रहें.

सीएम उद्धव ठाकरे ( फोटो क्रेडिट- PTI)

मुंबई:- देश में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आलम यह है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 297535 हो गई है. सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं. वहीं कुछ दिनों से अफवाहें फैली थी कि बढ़ते कोरोना वायरस के कारण राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा. लेकिन इन सभी खबरों का महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है. राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने जनता से अपील किया है बेवजह घर से बाहर न निकलें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं. सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और स्वस्थ रहें.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या राज्य में कुल केस की तादाद 97648 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 47968 है. अब तक 46078 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. अगर बात मुंबई की करें तो पिछले 24 घंटे के भीतर COVID-19 से 97 मौतें हुई हैं और 1540 नए मामले सामने आए. इसी के साथ मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 53,985 है. यह भी पढ़ें:- देश में कोरोना का कोहराम: एक दिन में सबसे ज्यादा 10,956 केस, COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 297535, अब तक 8498 लोगों की गई जान. 

सीएम उद्धव ठाकरे का ट्वीट:- 

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ राज्य में सियासी लड़ाई भी तेज हो गई है. राज्य में आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. राज्यसभा के सदस्य एवं बीजेपी नेता डॉ. भागवत कराड (Bhagwat Karad) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार जिले में कम जांच करके औरंगाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की असल तस्वीर छुपाने की कोशिश कर रही है.

Share Now

\