Maharashtra, Jharkhand Exit Poll 2024 Results: महाराष्ट्र और झारखंड में किसे मिलेगी जीत? ABP Majha पर देखें एग्जिट पोल की Live Streaming

महाराष्ट्र में एक ही चरण में आज 288 सीटों पर चुनाव हुआ, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. लेकिन नतीजे घोषित होने से पहले सरगर्मी बढ़ गई है, क्योंकि एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजों से पता चल जाएगा कि राज्य में महाविकास आघाड़ी या महायुती की जीत होगी. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजें अंतिम नहीं होते हैं. जब तक चुनाव के अंतिम परिणाम ना आ जाये.

(Photo Credits File)

Maharashtra Exit Poll Results 2024 Live Streaming: महाराष्ट्र में एक ही चरण में आज 288 सीटों तो वहीं झारखंड में 81 सीटों में दूसरे चरण में 38 सीटों पर चुनाव हुआ, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. लेकिन नतीजे घोषित होने से पहले सरगर्मी बढ़ गई है, क्योंकि एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजों से पता चल जाएगा कि दोनों राज्यों में किसे जीत मिलेगी. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजें अंतिम नहीं होते हैं. जब तक चुनाव के अंतिम परिणाम ना आ जाये.

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में शिवसेना UBT, कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी एसीपी (SP) शमिल है. वहीं महायुती में बीजेपी, शिंदे गुट (शिवसेना) और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं. वहीं झारखंड में कांग्रेस JJM के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है तो बीजेपी  ऐसे में आप दोनों राज्यों में किसे जीत मिल रही है. यदि एग्जिट पोल के नतीजे जानन चाहते हैं तो आप ABP Majha पर Live Streaming के जरिए पल-पल के नतीजे देख सकते हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra and Jharkhand Election 2024: महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 32.18 फीसदी मतदान, झारखंड में 47.92 फीसदी लोगों ने डाले वोट

ABP Majha  पर देखें एग्जिट पोल के नारिजे लाइव:

मैटराइज सर्वे की माने तो महाराष्ट्र में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन 'महायुति' के राज्य में सरकार बनाने का अनुमान है. जबकि, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) को झटका लगने जा रहा है.

सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 145-165 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी एमवीए को 106-126 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

वहीं मैटराइज सर्वे के अनुसार, झारखंड में भाजपा गठबंधन को 45 से 50 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के 18 से 25 सीट जीतने की आशंका जताई गई है। वहीं, अन्य के खाते में 2 से 5 सीट मिलने की उम्मीद है.

साल 2019 के विधानसभा चुनावों में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47 सीटें जीतीं, जबकि एनडीए को 25 सीटें मिली थी.

 

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

महाराष्ट्र निकाय चुनाव 2026: BMC सहित मुंबई में मतदान की सुस्त रफ्तार, सुबह 11:30 बजे तक केवल 17.73 फीसदी वोटिंग

\