Maharashtra Gram Panchayat Result LIVE On TV9 Marathi: महाराष्ट्र में 18 दिसंबर को 7,135 ग्राम पंचायतों के मतदान के बाद आज मंगलवार को वोटों की गिनती हो रही है. गिनती से पहले जहां मतदाता अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर उत्साहित दिखे. वहीं ग्राम पंचायत के लिए चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार भी खुश दिखा. चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार आस लगाये हुआ है कि उसे इस चुनाव में जीत मिलेगी. क्योंकि जनता ने उनके पक्ष में वोट दिया. हालांकि वोटों के गिनती के बाद ही पता चलेगा. वह जीता या उसे हार का मुंह देखना पड़ा.
महाराष्ट के 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए 18 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के अनुसार शाम तक 74 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था. चुनाव में अपने उम्मीदवार को जीतने के लिए लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. ऐसे में आप महाराष्ट्र ग्राम पंचायत का पल-पल लाइव उपडेट देखना चाहते हैं तो हमारे साथ टीवी-9 मराठी के लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये लाइव देख सकते हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra Gram Panchayat Results on ABP Majha: महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए वोटो की गिनती शुरू, यहां देखिए LIVE नतीजें
यहां देखें लाइव:
https://www.youtube.com/watch?v=04y0H01GTg0
महाराष्ट्र में यह चुनाव एक तरह से मिनी चुनाव के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि इस चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवार कुछ हद कर लोकसभा या विधानसभा का चुनाव हो कुछ उम्मीदवारों का फैसला करते हैं. क्योंकि उनके द्वारा किया जाना वाला विकास और उनके अनुरोध पर कुछ फीसदी वोट मिलती है. ऐसे में यह कहना गलात नहीं होगा कि इस चुनाव के परिणाम को लेकर जहां चुनाव लड़ने वाला उम्मदीवार जीत को लेकर आस लगाये हुआ है. वहीं शिंदे गुट और उद्धव गुट के नेताओं की भी नजरें हैं. क्योंकि 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार में दोनों गुट के हैं.