
मुंबई: महाराष्ट्र में शुरू सियासी ड्रामा देश की सबसे बड़ी अदातल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पहुंच चुका है. जिस मामले पर आज कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिये शपथ दिलवाना संवैधानिक है या नहीं इस पर फैसला जल्द आ जाएगा. इसी सियासी उठापटक के बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक का अजित पवार को लेकर एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि अजित पवार से गलती हुई है. इसलिए उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है.
वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शिवसेना नेता संजय राउत के एक ट्वीट जिसमें उनकी तरफ से देवेंद्र फडणवीस के शपथ को एक्सीडेंटल शपथ ग्रहण बताया गया है. उसे रिट्वीट कर एक शायरी लिखा है. ये इश्क नहीं आसां इतना ही समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कसा-तंज, सुप्रिया सुले को उत्तराधिकारी के लिए दी बधाई
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे ,
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है । जिगर . https://t.co/PgLWwgHD9w
— Nawab Malik (@nawabmalikncp) November 24, 2019
बात दें कि बीजेपी के साथ अजित पवार को जाने पर शनिवार को एनसीपी नेता सुनील तटकरे दूसरे दो अन्य नेताओं ने उन्हें मनाने के लिए गए हुए थे. लेकिन मीडिया को इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई कि पार्टी में वापस आने को लेकर उन्होंने क्या कहा. हालांकि ये और बात है कि बीजेपी को अपना समर्थन देने को लेकर शरद पवार ने उनके विधायक दल के नेता के पद से हटाकर उनकी जगह पार्टी के नेता जयंत पाटिल को इस पद की जिम्मेदारी दे दी है.