मुंबई, 11 फरवरी 2021. महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी संग्राम शुरू है. दरअसल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) को उत्तराखंड जाने के लिए प्लेन देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद एक बार फिर विवाद बढ़ता दिखाई पड़ रहा है. साथ ही सूबे का सियासी पारा फिर गरमा गया है. आरपीआई नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Union Minister Ramdas Athawale) ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को माफी मांगनी चाहिए.
उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के गवर्नर को सरकारी हेलीकॉप्टर से देहरादून जाने की अनुमति नहीं देने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राज्य सरकार का यह रवैया बहुत गलत है. राज्यपाल को सरकारी विमान का उपयोग करने का अधिकार है। यह राज्यपाल का अपमान है. सीएम को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को घेरा, कहा- कंगना रनौत से मिलने के लिए समय है, किसानों के लिए नहीं
ANI का ट्वीट-
राज्य सरकार का यह रवैया बहुत गलत है। राज्यपाल को सरकारी विमान का उपयोग करने का अधिकार है। यह राज्यपाल का अपमान है। CM को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। सीएम उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के गवर्नर को सरकारी हेलीकॉप्टर से देहरादून जाने की अनुमति नहीं देने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले pic.twitter.com/lWwjtaRNBt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2021
वहीं इस पुरे मामले पर भाजपा आक्रामक नजर आ रही है. जबकि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने पुरे मामले पर कहा कि उन्हें इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने के बाद ही मैं इस पर टिप्पणी कर पाऊंगा.