Breaking News: संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस-एनसीपी के समर्थन से सरकार बनाएगी शिवसेना
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credit-ANI)

शिवसेना के नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि पार्टी महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से अगली सरकार का गठन करेगी. बता दें कि महाराष्ट्र के गवर्नर बी.एस. कोश्यारी ने रविवार शाम शिवसेना को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया था. राज्यपाल की तरफ से शिवसेना को यह निमंत्रण बीजेपी द्वारा सरकार बनाने से इंकार करने के बाद आया है. बीजेपी नवनिर्वाचित विधानसभा में 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि शिवसेना दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. कोश्यारी ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे से कहा कि वह इस मामले पर अपने रुख से अवगत कराएं.

वहीं, शिवसेना को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के आला नेताओं की राजधानी दिल्ली में सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक चल रही है. NCP सुप्रीमो शरद पवार ने भी साफ़ कर दिया है कि कांग्रेस से बात कर ही शिवसेना को समर्थन देने को लेकर फैसला किया जायेगा.

इस बीच बीजेपी भी आगे की रणनीति तय करने के लिए देवेंद्र फडणवीस के घर बैठक कर रही है. बीजेपी ने रविवार को सरकार बनाने से इनकार कर दिया था. बीजेपी के फैसले के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया.

IANS Inputs