महाराष्ट्र प्रोटेम स्पीकर चुनाव, बीजेपी के ये तीन नेता हैं रेस में
महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय ने 17 वरिष्ठ विधायकों की सूची राजभवन को भेजी है. सूची में शामिल तीन भाजपा विधायकों में हरिभाऊ बागड़े, बबनराव पाचपुते और कालिदास कोलम्बकर हैं. इसमें हरिभाऊ पिछली विधानसभा में स्पीकर रह चुके हैं
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में रातोंरात हुए महाउलटफेर के बाद बनी देवेंद्र फडणवीस सरकार (Devendra Fadnavis Govt) को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बहुमत साबित करने के लिए कहा है. बहुमत परीक्षण के लिए कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर (Pro-Tem Speaker) की नियुक्ति के आदेश भी दिए हैं. अब सभी की नजरें प्रोटेम स्पीकर बनने वाले चेहरे पर टिकी हैं. नियम-कायदे कहते हैं कि सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए. अमूमन प्रोटेम स्पीकर का काम सदस्यों को शपथ दिलाना होता है. जबकि फ्लोर टेस्ट स्पीकर के सामने होता है.
मगर कुछ परिस्थितियों में कोर्ट के आदेश पर प्रोटेम स्पीकर के सामने भी फ्लोर टेस्ट होता है. ऐसा पूर्व में भी होता आया है. यह भी पढ़े: फ्लोर टेस्ट को लेकर सोनिया गांधी ने जताया भरोषा, कहा- महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की होगी जीत
सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय ने 17 वरिष्ठ विधायकों की सूची राजभवन को भेजी है। सूची में शामिल तीन भाजपा विधायकों में हरिभाऊ बागड़े, बबनराव पाचपुते और कालिदास कोलम्बकर हैं. इसमें हरिभाऊ पिछली विधानसभा में स्पीकर रह चुके हैं