महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात, शिवसेना और NCP को समर्थन देगी कांग्रेस
महाराष्ट्र में सरकार गठन गठन की कवायद तेज होती दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेगी. दोनों दलों को सूचित कर दिया गया है. उधर, मुंबई के वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे और एकनाथ शिंदे शिवसेना के अन्य नेताओं के साथ सोमवार शाम को राजभवन पहुंचे.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन गठन की कवायद तेज होती दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस शिवसेना (Shiv Sena) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का समर्थन करेगी. दोनों दलों को सूचित कर दिया गया है. अंतिम कार्यवाही की जा रही है. उधर, मुंबई (Mumbai) के वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) और एकनाथ शिंदे शिवसेना के अन्य नेताओं के साथ सोमवार शाम को राजभवन पहुंचे. यहां इन नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की.
इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार शाम को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से फोन पर बात की. सूत्रों ने बताया कि उद्धव ठाकरे से बातचीत करने के बाद सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर जयपुर (Jaipur) के होटल में ठहरे कुछ कांग्रेस विधायकों से बात की. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे आदित्य ठाकरे? शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने दिया ये संकेत, देखें Video.
इससे पहले सरकार बनाने की कवायद के तहत उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ सोमवार को मुंबई के एक होटल में मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि शरद पवार के साथ बैठक में उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटों, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की.