महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने रविवार यानि आज विधानसभा को संबोधित करते हुए बताया कि, सूबे में मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें फोन पर कॉल करके मुख्यमंत्री बनने की बधाई और शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने बेहद सधे हुए कदमों के साथ विपक्ष पर भी हमला बोला.
उद्धव ठाकरे ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रसंशा करते हुए कहा कि मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत कुछ सिखा है. मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा. ठाकरे ने कहा कि पिछले पांच साल में मैंने कभी भी सरकार के साथ विश्वासघात नहीं किया. उन्होंने सदन में देवेंद्र फडणवीस से कहा कि अगर आप हमारे लिए अच्छे होते तो यह सब नहीं होता. मैं आपको विपक्ष का नेता नहीं बल्कि एक जिम्मेदार नेता समझता हूं.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray: Prime Minister Narendra Modi called me after I took over as Chief Minister of the state. (file pic) pic.twitter.com/UqG0bslSAH
— ANI (@ANI) December 1, 2019
इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने किसानों की स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा, 'राज्य के किसानों की मदद करने में केंद्र को महाराष्ट्र की मदद करनी चाहिए. विपक्ष के नेताओं को जाकर प्रधानमंत्री से मिलना चाहिए और किसानों के लिए वित्तीय सहायता की मांग करनी चाहिए.'
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray: Centre should help Maharashtra in helping farmers of the state. Opposition leaders should go and meet Prime Minister and demand financial assistance for the farmers. https://t.co/20gdlDEmrA
— ANI (@ANI) December 1, 2019
वहीं आज सूबे के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को विरोधी दल का नेता चुना गया. इस दौरान फडणवीस ने उद्धव सरकार पर शायराना अंदाज में चेतावनी देते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि, 'मेरे किनारे घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर जरूर आऊंगा.
मेरा पानी उतरता देख
मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना
मैं समंदर हूँ
लौटकर वापस आऊँगा ! #Maharashtra #MaharashtraAssembly pic.twitter.com/erM8LJeQKi
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 1, 2019
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस बने विधानसभा में विपक्ष के नेता
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी कुछ इस तरह दे चुकी हैं बयान:
महाराष्ट्र में अजित पवार के साथ गठबंधन के तहत बनीं सरकार के गिरने के बाद देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने भी ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि "पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजां की जद में हूं मौसम जरा बदलने दे! धन्यवाद महाराष्ट्र इन यादगार 5 सालों के लिए...आपने मुझे जो प्यार दिया है उससे ये दिन मुझे बार-बार याद आएंगे.
पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएँ लेकर,
खिज़ां की ज़द में हूँ मौसम ज़रा बदलने दे! Thanks Mah for memorable 5yrs as your वहिनी !The love showered by you will always make me nostalgic! I tried to perform my role to best of my abilities-with desire only to serve & make a positive diff🙏 pic.twitter.com/ePUzQgR9o5
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) November 26, 2019
खबरों की माने तो फडणवीस के इस बयान के बाद सीएम उद्धव ठाकरे भी पिछे नहीं रहे. उन्होंने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि कभी मत कहना, मैं लौटूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं आऊंगा, लेकिन मैं इस सदन में आया. सीएम उद्धव ने अपने बयान में यह भी कहा कि मैं इस सदन और महाराष्ट्र के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि मैं आधी रात को कुछ नहीं करूंगा, मैं लोगों के हित के लिए काम करूंगा.