मुंबई: महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में नेताओं के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच का सिलसिला जारी है. बुधवार को पालघर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग और हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई, जहां वे चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. शिवसेना शिंदे गुट ने भी वीडियो जारी कर बताया कि सीएम शिंदे की चेकिंग की गई. इस तरह की जांच का उद्देश्य चुनावी माहौल में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बनाए रखना है. इलेक्शन कमीशन सुनिश्चित करना चाहता है कि किसी भी प्रकार के अनैतिक साधनों का उपयोग ना हो और चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष रहें. यह चेकिंग एक रूटीन प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य चुनाव अभियान में किसी भी अवैध सामग्री, पैसे या अन्य संदिग्ध वस्तुओं को रोकना है.
इससे पहले इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने शिवसेना UBT गुट के चीफ उद्धव ठाकरे के अलावा सीएम एकनाथ शिंदे, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और NCP प्रमुख अजित पवार के बैग की भी चेकिंग की है. हालांकि उद्धव ठाकरे ने इस पर आपत्ति जताई जिससे विवाद खड़ा हो गया.
CM शिंदे की हुई चेकिंग
#WATCH | Maharashtra: CM Eknath Shinde’s bags were checked at Palghar Police ground helipad where he reached for the election campaign.
(Source: Shiv Sena) pic.twitter.com/44CnWiTYzG
— ANI (@ANI) November 13, 2024
उद्धव ठाकरे ने यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर उनके बैग की चेकिंग होने पर अपनी नाराजगी जताई थी. उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बैग की चेकिंग का वीडियो भी उन्हें दिखाया जाए.
नितिन गडकरी के बैग की चेकिंग लातूर में की गई, जब वे औसा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अभिमन्यु पवार का प्रचार करने पहुंचे. बीजेपी ने बुधवार को देवेंद्र फडणवीस का वीडियो जारी किया. देवेंद्र फडणवीस के बैग की चेकिंग 5 नवंबर को कोल्हापुर में की गई. अजित पवार ने खुद वीडियो जारी किया और बताया कि कैंपेनिंग के दौरान EC अफसरों के उनका बैग चेक किया.
अजित पवार ने अपने पोस्ट में लिखा कि वे चुनाव प्रचार के दौरान अपने बैग और हेलीकॉप्टर की चेकिंग का पूरा सहयोग करते हैं और इसे लोकतंत्र की पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं. उन्होंने कहा, “कानून का पालन करना और अधिकारियों का सहयोग करना हमारी जिम्मेदारी है."
#WATCH | Maharashtra Dy CM Ajit Pawar tweets, "Today, while on my way for election campaigning, the Election Commission conducted a routine check of my bags and helicopter. I fully cooperate and believe that such measures are essential to ensure free and fair elections. Let us… pic.twitter.com/KbL9lVnNTh
— ANI (@ANI) November 13, 2024
वहीं देवेंद्र फडणवीस ने चेकिंग को लेकर कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है और इसे तमाशा बनाने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि यह जांच आम प्रक्रिया का हिस्सा है, जो हर नेता के लिए समान रूप से लागू होती है.