महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संविधान को बताया गीता, बाइबल और कुरान के सामान
देवेन्द्र फडणवीस (Photo Credits: ANI/Twitter)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की जीत निश्चित है और यह सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे कि आरपीआई (ए) उम्मीदवार विजयी हों. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली आरपीआई (ए) बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का हिस्सा है.

फड़णवीस महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित दलित नेता अठावले द्वारा यहां आयोजित एक रैली में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की जीत निश्चित है और आरपीआई (ए) उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का यह दावा सच नहीं है कि बीजेपी की संविधान को बदलने तथा नौकरियों एवं शिक्षा में आरक्षण की व्यवस्था खत्म करने की योजना है.

यह भी पढ़ें : रामदास अठावले की बीजेपी-शिवसेना से मांग, कहा- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में RPI को चाहिए 10 सीटें

उन्होंने कहा, ‘‘संविधान हमारे लिए भगवद गीता, बाइबल और कुरान है. जब अठावले जैसे नेता हमारे साथ हैं तो कोई संविधान बदलने के बारे में सोच भी नहीं सकता.’’ फड़णवीस ने कहा कि बी आर आंबेडकर ने अनुच्छेद 370 को संविधान में शामिल करने का विरोध किया था जो जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देता था.

अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के साथ ही आंबेडकर के विरोध का रुख भी न्यायोचित साबित हुआ. उन्होंने कहा कि इंदु मिल में प्रस्तावित आंबेडकर स्मारक दिसंबर 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान सामाजिक आधिकारिता विभाग के लिए बजटीय आवंटन सिंचाई जैसे अन्य विभागों को दे दिया जाता था.