महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की. पारंपरिक कुर्ता-पाजामा में ठाकरे के साथ इस दौरान उनकी पत्नी रश्मि (Rashmi) भी मौजूद थीं. राज्यपाल ने हाथ जोड़कर उद्धव को नमस्ते किया और उद्धव ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. इसके बाद ठाकरे दंपति एक संक्षिप्त बैठक के लिए राज्यपाल के कार्यालय के अंदर चले गए.
राज्यपाल ने मंगलवार शाम ठाकरे को महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) गठबंधन की सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था. गठबंधन में शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)-कांग्रेस और अन्य छोटे दल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ठाकरे गुरुवार शाम 6.40 बजे शिवाजी पार्क में एक कार्यक्रम में शपथ लेंगे. इसके साथ ही महाराष्ट्र में लगभग एक महीने से जारी राजनीतिक नाटक का पटाक्षेप हो जाएगा.
Maharashtra: CM designate Uddhav Thackeray meets Governor Koshyari
Read @ANI story | https://t.co/kAvOD816a4 pic.twitter.com/DNhLwMZvQV
— ANI Digital (@ani_digital) November 27, 2019
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे बनेंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री: जानिए मातोश्री से वर्षा तक का उनका सफर
बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनने की राह अब बिल्कुल साफ हो गई है. महा विकास अघाड़ी ने उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है. 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में शाम के 5 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे