महाराष्ट्र का बजट सत्र शुरू: RSS पर पक्ष और विपक्ष में मचा बवाल, राज्यपाल के संबोधन का बहिष्कार

महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को हंगामे के साथ साथ हुई जब विपक्षी दलों ने आरएसएस (RSS) के संबंध में हालिया टिप्पणी को लेकर संयुक्त बैठक में राज्यपाल विद्यासागर राव (C. Vidyasagar Rao) के संबोधन का बहिष्कार कर दिया.

राज्यपाल विद्यासागर राव (Photo Credit- Facebook)

मुंबई:  महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को हंगामे के साथ साथ हुई जब विपक्षी दलों ने आरएसएस (RSS) के संबंध में हालिया टिप्पणी को लेकर संयुक्त बैठक में राज्यपाल विद्यासागर राव (C. Vidyasagar Rao) के संबोधन का बहिष्कार कर दिया. इस महीने की शुरुआत में नागपुर में एक टिप्पणी में राव ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को सबसे धर्मनिरपेक्ष और समावेशी संस्थाओं में से एक बताते हुए कहा था कि उसने हमेशा अपने धर्म का पालन करने के लोगों के अधिकारों का सम्मान किया है.

टिप्पणी पर अप्रसन्नता जताते हुए विपक्ष के सदस्य केन्द्रीय सभागार में नहीं बैठे. बजट सत्र के आरंभ में इसी सभागार में विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राज्यपाल संबोधित करने वाले थे. विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि उन्होंने संबोधन के बहिष्कार का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि उन्हें ‘‘संदेह है कि यह अभिभाषण राज्यपाल का होगा या आरएसएस के किसी व्यक्ति का.’’

यह भी पढ़ें: बजट सत्र खत्म: राहुल गांधी, मुलायम सिंह और लालकृष्ण आडवाणी ने 5 साल में नहीं पूछा एक भी सवाल

उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल का पद संवैधानिक होता है. हमें संदेह था कि उनका संबोधन राज्य के हित में होने वाला है या फिर आरएसएस के हित में. इसलिए हमने बहिष्कार करने का फैसला लिया.’’

 

Share Now

\