महाराष्ट्र में शनिवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) नेता शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर कांग्रेस ठगी सी रह गई. वार्ता को अंतिम रूप देने मुंबई में मौजूद कांग्रेस (Congress) के सूत्र भाजपा के इस कदम से पूरी तरह अवाक रह गए.
उम्मीद की जा रही थी कि कांग्रेस शिवसेना के उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद देने पर राजी हो गई थी. अंतिम बैठक आज दोपहर 12.30 बजे होने वाली थी. कांग्रेस ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से राकांपा का धोखा है.
यह भी पढ़ें: बिहार: राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल-युनाइटेड आमने-सामने
इससे पहले आईएएनएस ने कहा था कि पवार की नीतियों के कारण सरकार गठन में देरी हो रही है क्योंकि वे शिवसेना को पूरे पांच साल का कार्यकाल देने और आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने के इच्छुक नहीं हैं. कांग्रेस उन्हें लेकर सतर्क थी लेकिन घटनाक्रम तेजी से बदला और राकांपा ने शिवसेना और कांग्रेस को धोखा दे दिया.