महाराष्ट्र विधानसभा को चार साल बाद मिलेगा उपाध्यक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा को चार साल के अंतराल के बाद उपाध्यक्ष मिलेगा। खाली पड़े इस संवैधानिक पद के लिए चुनाव कराने की घोषणा बुधवार को की गई।

File Photo

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा(Maharashtra Assembly) को चार साल के अंतराल के बाद उपाध्यक्ष(Vice President) मिलेगा. खाली पड़े इस संवैधानिक पद के लिए चुनाव कराने की घोषणा बुधवार को की गई. प्रश्नकाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े(Haribhau Bagade) ने कहा कि इस पद के लिए 30 नवंबर को मतदान(Polling) होगा. अगर चुनाव की घोषणा नहीं की गई होती तो सबसे लंबी अवधि तक उपाध्यक्ष नहीं होने को लेकर 13 वीं विधानसभा इतिहास में दर्ज हो जाती. कांग्रेस के वसंत पुरके(Vasant Purke) 2014 से पहले अंतिम उपाध्यक्ष थे. वह इससे पूर्ववर्ती विधानसभा में भी इस पद पर आसीन थे.

हालांकि, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस(Devendra Fadnavis) की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 31 अक्टूबर 2014 को सरकार में आने के बाद से पिछले चार वर्षों से यह पद खाली है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुये विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो जाएगी और बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नामांकन पत्र 30 नवंबर को सुबह 10.30 बजे तक वापस लिया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें:  महाराष्ट्र विधानसभा: मराठा आरक्षण को लेकर सदन की कार्यवाही दो बार हुई स्थगित

उन्होंने बताया, ‘‘अगर चुनाव जरूरी हुआ तो 30 नवंबर को सुबह 11.30 बजे से दोपहर एक बजे के बीच मतदान होगा.’’ विधानसभा के सदस्य उपाध्यक्ष का चयन करते हैं.

Share Now

\