महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा: बीजेपी और शिवसेना विधायक हाथापाई पर उतरे, कार्यवाही स्थगित
देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाया. बीजेपी ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्ष की नारेबाजी के दौरान शिवसेना विधायक भड़क गई.
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शिवसेना और बीजेपी विधायकों के बीच हाथापाई हो गई. विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मंगलवार को बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाया. बीजेपी ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्ष की नारेबाजी के दौरान शिवसेना विधायक भड़क गई और दोनों तरफ से तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. कुछ ही देर में बीजेपी और शिवसेना विधायक हाथापाई पर उतर आए. सदन का माहौल इतना खराब हो गया कि स्पीकर ने कार्रवाई 30 मिनट के लिए रोक दी.
बीजेपी लगातार उद्धव सरकार को विधानसभा में घेर रही है. पहले शीतकालीन सत्र की सोमवार को शुरुआत हंगामे से हुई. राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान के खिलाफ पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के सभ विधायक "मैं भी सावरकर' की टोपी पहनकर सत्र में पहुंचे. बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए और उनसे माफी मांगने की मांग की.
विधानसाभा में हंगामा-
सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फडनवीस राहुल के खिलाफ बोलना चाहते थे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने इसे रिकॉर्ड पर लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. हंगामे से सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.