महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: कई इलाकों में फुहारों के साथ बारिश, मतदान पर पड़ सकता है असर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनव के लिए (Maharashtra Assembly Polls) आज सुबह से ही वोटिंग शुरू है. लेकिन सुबह से ही महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में फुहारों के साथ बारिश हुई
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनव के लिए (Maharashtra Assembly Polls) आज सुबह से ही वोटिंग शुरू है. लेकिन सुबह से ही महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में फुहारों के साथ बारिश हुई. इस बारिश को लेकर मौसम विभाग (Weather Department) के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कोंकण महाराष्ट्र, पश्चिमी तथा दक्षिणी मध्य हिस्सों, मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर और उस्मानाबाद जिलों में सुबह से हल्की बूंदा बांदी हो रही है.मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में दो दिन से बूंदा बांदी हो रही थी। आज सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और इस बीच मतदान भी जारी रहा.मौसम विभाग ने सोमवार को रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, सांगली, सोलापुर, बीड तथा उस्मानाबाद जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है.
हालांकि पिछले हफ्ते मौसम विभाग ने कहा था कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरी तरह जा चुका है लेकिन अब कहा है कि फिलहाल हो रही बारिश की वजह महाराष्ट्र के दक्षिण तट पर बनी चक्रवाती परिस्थितियां हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का दावा- बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की होगी जीत, मिलेंगी 225 सीटें
लातूर में मतदान के दौरान बारिश:
बता दें कि माहराष्ट्र में कुछ 288 विधानसभा की सीटें है. इन सीटों पर 21 अक्टूबर यानि आज वोट डालें जा रहे हैं. जिन वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जायेगी. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र बीजेपी और शिवसेना गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस एनसीपी बीजेपी-शिवसेना को चुनाव में मात देने के लिए वह भी गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ रही है. (इनपुट भाषा)