मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) का विगुल बजने के बाद जीत को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 10 अक्टूबर यानी आज मुंबई आ रहे हैं. वे मुंबई (Mumbai) में दो तो वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के परभणी व रावेर में एक-एक सभाओं को संबोधित करने वाले हैं. खबरों के अनुसार सीएम योगी के चुनाव प्रचार के लिए मुंबई के साथ ही दोनों जगहों पर सभाओं के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. सीएम योगी के सभा को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि उनके सभाओं में काफी भीड़ उमड़ने वाली है.
मुंबई बीजेपी के प्रदेश महामंत्री व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ( Amarjeet Mishra) के अनुसार सीएम योगी अपने इस दौरे के दौरान भाजपा प्रत्याशी राहुल नार्वेकर के लिए 3 बजे कालबादेवी के विट्ठलवाडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं शाम 6 बजे कांदिवली के निर्मला कॉलेज के पास 90 फिट रोड पर बीजेपी -शिवसेना गठबन्धन के प्रत्याशी अतुल भातखलकर के समर्थन में सभा को संबोधित करके उनके लिए वोट मांगेंगे. जिसके बाद वह मुंबई में दो सभाओं को खत्म करने के बाद परभणी व रावेर के लिए रवाना होंगे. जहां पर वे दो सभाओं को संबोधित करने वाले है. इन सभाओं को संबोधित करने के बाद वे देर रात लखनऊ वापस लौट जाएंगे. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: अगर इतनी सीट मिली तो शिवसेना छोड़ सकती है बीजेपी का साथ, सीएम बनाने की करेगी कोशिश
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. जिसमे बीजेपी 162 तो वहीं शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. इसके साथ ही विधानसभा की इन सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. साथ ही चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.