मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी की पकड़ कमजोर पड़ती नजर आ रही है. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2019) से तुलना करें तो बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) दोनों ने इस बार कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. अब तक के रुझानों पर नजर डाले तो पार्टी राज्य में खुद के तय लक्ष्य से काफी दूर दिख रही है. इसके अलावा फडणवीस सरकार के छह कद्दावर नेता अपनी भी सीट हार गए. इस सूची में गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे का भी नाम शामिल है.
चुनाव आयोग द्वारा जारी नतीजों और आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र में एक बार फिर बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार सत्ता में वापसी कर रही है. सूबे में भेले ही गठबंधन के दम पर सरकार बनाने जा रही है, मगर बीजेपी और शिवसेना दोनों की सीटें पिछली बार से घट गई हैं.
परली विधानसभा सीट (Parli Assembly Seat) से महिला और बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे अपने चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे से हार गई है. पंकजा करीब 30 हजार वोटों से हारी है. Haryana VVIP Seat Updates: कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला कैथल से हारे, जानें हरियाणा के इन बाकी बड़े नेताओं का हाल
फडणवीस कैबिनेट का हिस्सा रहे कपड़ा राज्य मंत्री राम शिंदे कर्जत-जमात विधानसभा सीट से हार गए है. उन्हें एनसीपी के रोहित पवार ने 37 हजार वोटों से शिकस्त दी.
जल संसाधन और जल संरक्षण मंत्री विजय शिवतारे पुरंदर विधानसभा सीट से हार गए है. पीछे चल रहे हैं. सुबह 11.30 बजे तक के रुझान में बीजेपी और शिवसेना को 161 सीटें मिल रही हैं. उन्हें संजय जगताप ने 30 हजार से अधिक वोटों से परास्त किया है.
राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर 15 हजार से अधिक वोटों से जालना विधानसभा सीट से हार गए है. कांग्रेस के किसनराव जालना से जीते है. श्रम और पर्यावरण राज्य मंत्री बाळा भेगडे मावळ विधानसभा सीट से पराजित हो गए है. एनसीपी के सुनील शेलके 85 हजार से अधिक वोट से जीते है. ऊर्जा और पर्यटन राज्य मंत्री मदन येरावर यवतमाल से विधानसभा सीट से हार गए है. यहां कांग्रेस के अनिल मंगुलकर 6 हजार से अधिक वोटों से जीत गए है.