महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: ऐसे करें चेक की आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं? वोटिंग आईडी और स्लिप करें डाउनलोड

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल यानि सोमवार को होनेवाला है. मतदान से पहले आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है या नहीं? मतदान से पहले आप चेक कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है. ताकि आपको आगे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ा.

Elections | Image used for representational purpose | (Photo Credits: PTI)

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए मतदान कल यानि सोमवार को होनेवाला है. मतदान से पहले आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है या नहीं? मतदान से पहले आप चेक कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट (Voter List) में मौजूद है. ताकि आपको आगे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ा.

उल्लेखनीय है कि वोटर लिस्ट (Voter List) में नाम चेक करने के बाद आप उसका तुरंत वोटर आईडी और पर्ची डाउनलोड कर सकते है. इसके बाद आप उसे मतदान केंद्र लेकर जा सकते है. अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर कैसे करें जांच की आपका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है या नहीं? जानकारी के लिए आपको बताना चाहतें है कि आप यह ऑनलाइन चेक कर सकते है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव कल: ऐसे EVM पर डालें वोट, बाद में यूं करें VVPAT से चेक

ऐसे करें चेक की आपका नाम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के वोटिंग लिस्ट में है या नहीं-  

-सबसे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी, महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं-   ceo.maharashtra.gov.in/  

-इसके बाद टॉप पर  'Find Name In Voter List' पर क्लिक करें.

-एक नया टैब खुलेगा जिसमें कोई व्यक्ति अपना नाम आसानी से खोज सकता है.

-एक व्यक्ति महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए दो तरीकों से अपना नाम खोज सकता है, पहला नाम के हिसाब से और दूसरा आईडी कार्ड का इस्तेमाल करके.

-नाम के हिसाब से सर्च करने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें.

-इसके बाद आपको  आपको दो विकल्प दिखाई देंगे जिला और विधानसभा.

-दोनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें और वहां पूछे गए डिटेल्स को भरें. जिसमे पहला नाम, अंतिम नाम और मध्य नाम का समावेश है.

-वहां पूछी गयी जानकारी भरने के बाद सर्च पर क्लिक करें. इसके बाद यदि आपका नाम दिखाई देता है, तो आप मतदान करने के योग्य हैं. इसके बाद अपनी पर्ची डाउनलोड कर लें.

-यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो यह आपको फॉर्म 6 भरने के लिए कहेगा.

आईडी कार्ड के हिसाब से ऐसे करें चेक-

-इस दौरान व्यक्ति के पास तीन विकल्प होंगे- जिला, आईडी कार्ड नंबर और गणितीय सवाल का सही जवाब लिखने के बाद 'सर्च' पर क्लिक करें.

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा की सीटें है. इसके साथ ही बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का सीधा मुकाबला कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से होने जा रहा है.  सूबे में बीजेपी (BJP) एक बार फिर सत्ता में वापसी का दावा कर रही है.

Share Now

\