महाराष्ट्र: राज्यपाल से मिलकर बीजेपी ने कहा- हम अकेले नहीं बना सकते सरकार, शिवसेना पर लगाया जनता से विश्वासघात का आरोप
देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कई दिनों से जारी सियासी हलचल अब और भी तेज हो गई है. राज्य में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी (Bhartiya Janata Party) और शिवसेना (Shivsena) के बीच जारी घमासान पर अब भारतीय जनता पार्टी ने अपना रूख साफ कर दिया है. रविवार को बीजेपी ने राज्यपाल (Governer) से मिलकर साफ किया है कि वह अकेले राज्य में सरकार नहीं बना सकती, क्योंकि उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं है. दरअसल, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) ने बीजेपी से सरकार गठन को लेकर जवाब मांगा था और रविवार को बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील (Chandrakant Patil)  ने राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हम राज्य में सरकार नहीं बनाएंगे.

बीजेपी नहीं बनाएगी राज्य में सरकार-

चंद्रकांत पाटील ने कहा कि हमें (बीजेपी-शिवसेना) को एक साथ काम करने के लिए जनादेश दिया गया था. अगर शिवसेना इसका अनादर करना चाहती है और कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाना चाहती है, तो हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र का सत्ता संघर्ष: जानें कब लगता है राष्ट्रपति शासन और क्या होते है इसके मायने

शिवसेना को कहा ऑल दे बेस्ट-

गौरतलब है कि महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने अपने विधायकों के साथ बैठक करने के बाद राज्यपाल से मुलाकात की. इस मुलाकात में महाराष्ट्र के कार्यकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल रहे. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी अकेले महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना सकती. इसक साथ ही उन्होंने शिवसेना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने जनता के साथ विश्वासघात किया है.