Kamal Nath ‘Item’ Row: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने 'आइटम' वाले बयान पर जताया खेद, बोलें- किसी का अपमान करने के लिए नहीं कहा था

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने 'आइटम' वाले बयान पर खेद जताया है. उन्होंने कहा कि किसी के अपमान के लिए उन्होंने नहीं कहा था.

पूर्व सीएम कमलनाथ (Photo Credits PTI)

भोपाल: कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी (Imarti Devi) को मध्य प्रदेश में तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान आइटम कहा था. जिसको लेकर बीजेपी की तरफ से जमकर विरोध हुआ हैं. बीजेपी की मांग थी कि वे अपने बयान को लेकर मांफी मांगे. लेकिन कमलनाथ ने साफ़ शब्दों में कहा था कि उन्होंने कोई गलत शब्द नहीं बोला है. इसलिए वे अपने बयान पर मांफी नहीं मांगेगे. लेकिन दो दिन पहले बार बार - आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग के सख्ती और  उनके चुनाव प्रचारक का दर्ज छिनने के बाद उन्होंने आइटम वाले बयान पर खेद जताया हैं.

रविवार को मीडिया के बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी को अपमान करने के लिए उन्होंने यह बयान नहीं दिया था. मैंने जो बात कही सबके सामने कही, मैं लोकसभा में इतने साल रहा हूं, हमारी सीट आती है जिसपर लिखा होता है आइटम नंबर-1, नंबर-2, नंबर-3, इस भाषा से मैं परिचित हूं.  किसी का अपमान करने के लिए मैंने कुछ नहीं कहा और मैंने कहा मैं खेद व्यक्त करता हूं. यह भी पढ़े: Kamal Nath ‘Item’ Row: कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान को लेकर मंच पर ही भावुक हो गई इमरती देवी (Watch Video)

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव के प्रचार के दौरान कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर आइटम शब्द का इस्तेमाल किया था.  जिसके बाद बीजेपी के साथ ही  उनकी पार्राटी की तरफ से राहुल गांधी ने नाराजगी जताई थी. लेकिन उस समय उन्होंने अपने बयान पर खेद जताने से मना कर दिया था.

Share Now

\