मध्य प्रदेश: कमलनाथ की सरकार गिराने वाले कांग्रेस के 22 बागी पूर्व विधायक BJP में हुए शामिल,जेपी नड्डा- सिंधिया समेत कई नेता रहे मौजूद

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले दो हफ्ते से चल रही राजनीतिक रस्साकशी का उस वक्त अंत हो गया. जब राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. इसी के साथ बीजेपी खेमे में हलचल शुरू हो गया कि अब कितने दिनों में बनेगी राज्य में उनकी सरकार. फिलहाल अभी तक तारीख का कोई अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है. लेकिन पार्टी के आलाकमान से नेताओं का मिलने का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस के बागी विधायक(Congress MLAs) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President JP Nadda) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए. इन्ही विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधियां के कांग्रेस छोड़ने के सीएम कमलनाथ के खिलाफ मैदान में उतर गए थे. कांग्रेस को इस बगावत के कारण सत्ता कुर्सी तक गंवानी पड़ गई.

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के 22 बागी पूर्व विधायक ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले दो हफ्ते से चल रही राजनीतिक रस्साकशी का उस वक्त अंत हो गया. जब राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. इसी के साथ बीजेपी खेमे में हलचल शुरू हो गया कि अब कितने दिनों में बनेगी राज्य में उनकी सरकार. फिलहाल अभी तक तारीख का कोई अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है. लेकिन पार्टी के आलाकमान से नेताओं का मिलने का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस के बागी विधायक(Congress MLAs) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President JP Nadda) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए. इन्ही विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधियां के कांग्रेस छोड़ने के सीएम कमलनाथ के खिलाफ मैदान में उतर गए थे. कांग्रेस को इस बगावत के कारण सत्ता कुर्सी तक गंवानी पड़ गई.

रिपोर्ट की माने तो बीजेपी मध्य प्रदेश में नई सरकार का ऐलान जल्दी ही कर सकती है. जिसके लिए 25 मार्च के दिन चर्चा है. दरअसल 25 मार्च से देश में नवरात्र पूजा की शुरुआत भी हो रही है. ऐसे में इस शुभ दिन तक अगर सब कुछ ठीक रहा तो 25 मार्च को नई सरकार का शपथ ग्रहण भी हो सकता है. फिलहाल अभी तक इस बात की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं जारी की गई है. वहीं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार आगे बने हुये हैं. लेकिन केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी माने जा रहे हैं.

बीजेपी में कांग्रेस के विधायक हुए शामिल:-

गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान कहा था कि, कमलनाथ की सरकार शुक्रवार को शाम पांच बजे तक विधानसभा में शक्ति परीक्षण करे. लेकिन 22 बागी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद कमलनाथ सरकार के बचे रहने की उम्मीदें पहले ही खत्म हो गई थी. जिसके बाद कमलनाथ ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

Share Now

\