Cow Cabinet in Madhya Pradesh: गाय की सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, शिवराज सिंह चौहान बोले-गौ कैबिनेट का होगा गठन

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 में जीत से उत्साहित है भारतीय जनता पार्टी. इसी कड़ी में राज्य की बीजेपी सरकार ने गाय की सुरक्षा को लेकर गौ कैबिनेट बनाने का फैसला किया है. वैसे गाय की सुरक्षा सहित तमाम मसलों को लेकर सियासत समय-समय पर होती रहती है. ऐसे में सूबे की शिवराज सरकार का यह फैसला कई मायनों में चर्चा का विषय बन गया है.

शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 18 नवंबर. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 में जीत से उत्साहित है भारतीय जनता पार्टी. इसी कड़ी में राज्य की बीजेपी सरकार ने गाय की सुरक्षा को लेकर गौ कैबिनेट (Cow Cabinet in Madhya Pradesh) बनाने का फैसला किया है. वैसे गाय की सुरक्षा सहित तमाम मसलों को लेकर सियासत समय-समय पर होती रहती है. ऐसे में सूबे की शिवराज सरकार (Shivraj Government) का यह फैसला कई मायनों में चर्चा का विषय बन गया है.

राज्य में गौ कैबिनेट बनाने की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए 'गौकैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया गया है. पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे. पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी. यह भी पढ़ें-Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में आदिवासी को जिंदा जलाने का मामला, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुःख जताने के साथ ही दिए जांच के आदेश

शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट-

गौरतलब है कि देश में गौ हत्या, गौ तस्करी सहित कई मामले गाय से जुड़े ऐसे आते रहें हैं जिन्हें लेकर जमकर राजनीति होती रही है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार का यह फैसला गाय की सुरक्षा सहित उनसे जुड़ी तमाम चीजों के लिए कारगर साबित होता है या नहीं ये तो आने वाले वक्त में जरूर साफ हो जाएगा.

Share Now

\