दिग्विजय सिंह का दावा-मध्य प्रदेश में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल, कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं

मध्य प्रदेश में सियासी ड्रामा जारी है. कांग्रेस ने सूबे में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी पर कमलनाथ सर्कार को गिराने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने आठ विधायकों को जबरन बंधक बनाने का आरोप इससे पहले लगाया था. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के कब्जे से छह से सात विधायकों को छुड़ा लिया गया है. राज्य में चल रही सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बड़ा दावा किया है.

दिग्विजय सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी ड्रामा जारी है. कांग्रेस ने सूबे में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी पर कमलनाथ सरकार को गिराने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने आठ विधायकों को जबरन बंधक बनाने का आरोप इससे पहले लगाया था. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के कब्जे से छह से सात विधायकों को छुड़ा लिया गया है. राज्य में चल रही सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) ने एक बड़ा दावा किया है.

दिग्विजय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में अब सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. वही बुधवार सुबह खबर सामने आई कि कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे कुछ विधायकों को एक गुड़गांव के एक होटल में जबरन बंधक बनाया गया है.इनमें से एक बीएसपी विधायक राम बाई भी थीं, जिन्हें राज्य सरकार में मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह अपने साथ होटल से बाहर निकाल कर ले जाते हुए दिखाई पड़े.यह भी पढ़े-मध्यप्रदेश में सियासी तूफान, कांग्रेस ने BJP पर लगाया 8 MLAs को जबरन बंधक बनाने का आरोप

ANI का ट्वीट-

वही कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी एक अलग तरह की राजनीति की बात करते हैं, क्या वह इस तरह की राजनीति करना चाहते हैं. हमारे विधायकों को 50-60 करोड़ रुपये की पेशकश की जा रही है. हमारे कुछ विधायक बेंगलुरु में हैं, लेकिन वे हमारे साथ हैं

Share Now

\