मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार पर बरसे सिंधिया, कहा- राज्य से बीजेपी की विदाई तय
सिंधिया ने कहा कि राज्य का युवा, महिलाएं, मजदूर सभी परेशान हैं और वे इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं (Photo: Facebook)

भोपाल:  कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाई गई चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि राज्य से भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विदाई की शुरुआत हो गई है.

सिंधिया ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए साफ कहा कि राज्य का युवा, महिलाएं, मजदूर सभी परेशान हैं और वे इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं. अब वर्तमान सरकार की रवानगी का क्रम शुरू हो गया है.

सिंधिया ने आगे कहा कि यह बीजेपी सरकार की रवानगी का आगाज है. अब तय हो चुका है कि, मध्य प्रदेश में नौजवान, किसान और महिलाओं की सरकार स्थापित होगी. इसलिए बीजेपी की रवानगी तय है.

बता दें कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. कांग्रेस ने इन चुनावों के लिए कमर कस ली है. पिछले 15 सालों से सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. शिवराज सिंह चौहान इस बार भी सत्ता में लौटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मगर उन्हें कांग्रेस की ओर से कड़ी चुनौती मिल रही है. हाल ही में राज्य में हुए उप-चुनावों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था.