PM मोदी का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- मुझसे लड़ने की ताकत नहीं, तो अब मां को दे रहे हैं गाली

पीएम मोदी आज अपनी पहली रैली छतरपुर में की. इस दौरान उन्होंने हाल ही में कांग्रेस नेता राज बब्बर के बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा, कि लोगों की मुझसे लड़ने की अब ताकत नहीं है ऐसे में लोग मेरी मां को गाली दे रहे है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार को खत्म होने में महज तीन दिन और बाकी है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) अपने जीत के लिए आज पीएम मोदी  (PM Narendra Modi) के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम को भी आज चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है. पीएम मोदी आज अपनी पहली रैली छतरपुर में की. इस दौरान उन्होंने हाल ही में कांग्रेस नेता राज बब्बर के बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा, कि लोगों की मुझसे लड़ने की अब ताकत नहीं है ऐसे में लोग मेरी मां को गाली दे रहे हैं.

वहीं आगे अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा कि उस पार्टी (कांग्रेस) के लोग मोदी की मां को गाली दे रहे हैं. मोदी की मां को बदनाम कर रहे हैं. जिस मां को राजनीति का 'र' नहीं मालूम, उसे राजनीति में घसीट के ला रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस के लोगों में उनका  मुकाबला करने की ताकत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके अंदर कुसंस्कार और अहंकार भरा पड़ा है. यह भी पढ़े: PM पद को लेकर राज बब्बर का बड़ा बयान कहा- जीत के बाद राहुल गांधी होंगे देश के प्रधानमंत्री

दरअसल, हाल ही में कांग्रेसी नेता राज बब्बर ने पीएम मोदी की मां पर निशाना साधते हुए कहा था कि "पीएम मोदी हमेशा रुपए के मूल्य में गिरावट की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह(Former Prime Minister Manmohan Singh) की उम्र से करते हैं रुपए में ऐसी ही गिरावट जारी रही तो वो मोदी साहब की मां की उम्र के नजदीक पहुंच जाएगा.

मध्यप्रदेश के छतरपुर रैली के दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हर गुजरते दिन के साथ बीजेपी (Bharatiya Janata Party) का उत्साह उफान पर है, जैसे-जैसे आखिरी दौर निकल रहा है, बीजेपी का उत्साह बढ़ रहा है. कांग्रेस में अब सरकार बनाने के सपने नहीं हैं, कौन किसकी जमानत बचाएगा, इसकी चिंता है. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश में बोले अमित शाह, कहा- राहुल बाबा 22 मिनट में 44 बार PM मोदी का लेते हैं नाम

वहीं पीएम मोदी छतरपुर में इस रैली के दौरान सरकार द्वारा इन इलाकों में किए गए कामों का भी जमकर बखान किया. उन्होंने जनता से कहा कि मध्यप्रदेश के डेढ़ लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया. छत्रसाल यूनिवर्सिटी आज मध्यप्रदेश में नाम कमा रही है. ये सीएम शिवराज सरकार की देन है. ये सब करना कांग्रेस पार्टी के बस की बात नहीं है. यहां पर सालों से पानी समस्या थी शिवराज सरकार ने गैर-कानूनी कब्जेदारों को तालाबों से हटाया ताकि पानी की समस्या दूर हो सके और पानी समस्यां दूर हुई है.

बता दें कि पीएम मोदी इस रैली के दौरान जहां भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कामों की उपलब्धियां गिनाया वही इस दौरान उहोंने दिग्विजय से लेकर ज्योतिरादित्य सब पर वार किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो बदलाव आया है, उसे न राजा लाए हैं, न महाराजा लाए हैं, उसे तो शिवराज लाए हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी इन नेताओं पर हमला करने के बाद सोनियां गांधी (Sonia Gandhi) को भी नहीं बख्शा. उन्होंने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि "ये कोई रिमोट कंट्रोल वाली सरकार नहीं है कि कोई मैडम रिमोट से सरकार चलाएं ये तो सवा सौ करोड़ लोगों की सरकार है. ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को वोट डालें जाएंगे और 11 दिंसबर को चुनाव का परिणाम आएगा.

Share Now

\