मध्यप्रदेश से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला की माता की शोक सभा में पंडाल गिरा, एक व्यक्ति की मौत, 21 अन्य घायल

भारी बारिश के बाद शुक्रवार शाम यहां कांग्रेस के एक विधायक की माता की शोक सभा में पंडाल गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 21 अन्य घायल हो गये. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि यह हादसा शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला की माता कृष्णा देवी (80) के निधन पर मरीमाता चौराहे पर आयोजित शोक सभा में हुई.

कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

इंदौर (मध्यप्रदेश). भारी बारिश के बाद शुक्रवार शाम यहां कांग्रेस के एक विधायक की माता की शोक सभा में पंडाल गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 21 अन्य घायल हो गये. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि यह हादसा शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला की माता कृष्णा देवी (80) के निधन पर मरीमाता चौराहे पर आयोजित शोक सभा में हुई.

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते पंडाल के ऊपर बड़ी मात्रा में पानी जमा हो गया और पंडाल अचानक गिर गया. इस वजह से शोक प्रकट करने आये कई लोग इसके नीचे दब गये। बताया जाता है कि हादसे के वक्त कम से कम 200 लोग पंडाल के नीचे थे.

जड़िया ने बताया कि हादसे के बाद पंडाल में बिजली आपूर्ति बंद कराते हुए इसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया. इनमें से 22 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया. इनमें शामिल विनोद दुबे (55) की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Share Now

\