उपचुनाव: नहीं चला पीएम मोदी का जादू, कैराना और भंडारा-गोंदिया में बीजेपी हारी, नूरपुर विधानसभा में भी मिली शिकस्त
उपचुनाव में नहीं चला पीएम मोदी का जादू (File Photo)

नई दिल्ली: यूपी के कैराना सहित चार लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इन चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. क्योंकि ज्‍यादातर जगह पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.बता दें कि समाजवादी पार्टी ने नूरपुर विधानसभा सीट बीजेपी से छीन ली है तो कैराना में RLD उम्‍मीदवार तब्‍बसुम हसन ने जीत हासिल की है. हालांकि बीजेपी ने चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव और महाराष्‍ट्र के पालघर लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही बीजेपी की सहयोगी जेडीयू को भी बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है.

जेएमएम उम्‍मीदवारों ने झारखंड की गोमिया और सिल्‍ली विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है.दूसरी तरफ कर्नाटक के आरआर नगर विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस के उम्‍मीदवार मुनिरत्‍न जीते हैं. यहां भी 28 मई को वोट डाले गए थे.

वही मेघालय के अम्पाती में कांग्रेस की मियानी डी शिरा और मेघायल डेमोक्रेटिक गठबंधन के क्लेमेंट जी मोमिन के बीच कड़ा मुकाबला था. जहाँ कांग्रेस प्रत्याशी डी शिरा ने 3191 वोटों से जीत दर्ज की.

पंजाब के जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी ने अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी तथा शिरोमणि अकाली  दल के उम्मीदवार नायब सिंह कोहाड़ को 38,801 वोटों से हराया है.

उत्तराखंड के थाराली में  बीजेपी के मुन्नी देवी और कांग्रेस के पूर्व विधायक जीतराम के बीच मुकाबला था. लेकिन बीजेपी से मुन्नी देवी ने जीत दर्ज की है.