Lok Sabha Elections Results 2024: बीजेपी की बढ़ सकती है टेंशन! JDU नेता खालिद अनवर ने कहा- 'नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है'- VIDEO
केंद्र तीसरी बार सरकार बनाया जा सके. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाने को लेकर पेशकश की है. ताकि वे एनडीए के साथ बन रहे. नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाने की पेशकश के बीच जेडीयू नेता खालिद अनवर ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. खालिद अनवर ने कहा कि “नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है?
Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. अब तक आये रुझान के मुताबित एनडीए ने 290 से ज्यादा सीटें लाकर बहुमत का आंकड़ा जरूर पार कर लिया है. लेकिन पिछले चुनाव की अपेक्षा एनडीए को काफी सीटें कम मिली हैं. कम सीटें मिलने से एनडीए की खासकर बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है. ऐसे में बीजेपी ने सहयोगी पार्टी नीतीश कुमार और चन्द्र बाबू नायडू पर डोरे डाल रही है. ताकि वे साथ बने रहे. नहीं तो सरकार बनाने में बीजेपी को दिक्कत आ जायेगी.
केंद्र तीसरी बार सरकार बनाया जा सके. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाने को लेकर पेशकश की है. ताकि वे एनडीए के साथ बन रहे. नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाने की पेशकश के बीच जेडीयू नेता खालिद अनवर ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. खालिद अनवर ने कहा कि “नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है? नीतीश कुमार एक अनुभवी राजनेता हैं जो समाज और देश को समझते हैं और वह सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं. हम एक हैं.अभी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन पहले और आज भी लोग चाहते थे कि नीतीश कुमार पीएम बनें. आज के नतीजे के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election Results 2024: बहुमत से चूकी BJP को अब नीतीश कुमार का सहारा, INDIA ने दे दिया उप प्रधानमंत्री बनने का ऑफर
देखें वीडियो:
शरद पवार ने नीतीश कुमार से फोन पर की बातचीत:
केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार वापसी ना कर सकें. इंडिया गठबंधन भी नीतीश कुमार पर डोरे डालने शुरू कर दी है. इंडिया गठबंधन की तरफ से शरद पवार ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है. सूत्रों की माने तो शरद पवार ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन के साथ आने को कहा है. ताकि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाई जा सके.