Lok Sabha Elections Results 2019: उत्तराखंड की सभी सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम और विजयी उम्मीदवारों के नाम
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चुनाव नतीजे आना शुरू हो गए है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरूआती रुझानों के अनुसार यहां बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल के बाद रुझानों में भी बीजेपी सबसे आगे दिख रही है. राज्य की 5 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी जंग है. पिछले चुनाव में क्लीन स्वीप का शिकार हुई कांग्रेस को यहां एक सीट से संतोष करना पड़ सकता है.
कांग्रेस इस बार यहां अपना खाता खोल सकती है. लेकिन कांग्रेस के लिए कुछ ज्यादा अच्छी खबर नहीं मात्र एक सीट पर कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. राज्य की जनता का बीजेपी पर भरोसा कायम है. बता दें कि यह शुरूआती रुझान है. उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. नतीजों के लिए सभी को वोटों की गिनती खत्म होने का इंतजार करना होगा.
यहां देखें live रुझान
News 24-
बीजेपी:00-05
कांग्रेस:00
अन्य:00
ABP:
बीजेपी:00-04
कांग्रेस:00-01
अन्य:00
News 18-
बीजेपी:00-04
कांग्रेस:00-01
अन्य:00
बता दें किएग्जिट पोल के मुताबिक पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो बताया गया था. उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों में पहले चरण यानी 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने राज्य की पांचों सीट पर प्रचंड जीत हासिल की थी.