लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चुनाव नतीजे आना शुरू हो गए है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरूआती रुझानों के मुताबिक पंजाब ने बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है. एग्जिट पोल के अनुसार भी यहां बीजेपी के लिए यहां बड़ा झटका लग बताया गया था. एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 10 सीटें, बीजेपी व शिरोमणि अकाली दल (SAD) के गठबंधन को दो सीटें और आम आदमी पार्टी (AAP) को एक सीटें मिल सकती हैं. सूबे की 13 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस और बीजेपी-अकाली गठबंधन के बीच मुकाबला है.
राज्य में 13 सीटें हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी-अकाली दल ने छह सीटें जीती थीं, इनमें अकाली दल चार सीटें थीं. कांग्रेस को सिर्फ तीन सीटें मिली थीं. आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर कब्जा किया था. पंजाब के तमाम इलाके पाकिस्तान सीमा से लगे हुए हैं. यहां पर कई हाई प्रोफाइल सीट हैं.
यहां देखें live रुझान
एग्जिट पोल के आंकड़े.
आजतक-
बीजेपी+अकाली: 3-5
कांग्रेस: 8-10
आप: 0
ABP-
बीजेपी+अकाली-5
कांग्रेस: 8
आप: 0
अन्य:
News 18-
बीजेपी+अकाली: 2
कांग्रेस: 10
आप: 1
मीडिया सर्वे के मुताबिक अगर पंजाब विधानसभा चुनाव के आंकड़े लोकसभा सीटों में कन्वर्ट किए जाए तो बीजेपी-SAD को शून्य, कांग्रेस को 11 और आप को 2 सीट मिल सकती हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 35 प्रतिशत, कांग्रेस का 33 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी का 24 प्रतिशत था.